Realme Pad 3 5G : जल्द ही नया साल आने वाला है, टैबलेट यूजर्स के लिए एक बढ़ी खबर सामने आई है। Realme अपना टैबलेट Realme Pad 3 5G 12200 mAh एक जबरदस्त बैटरी के साथ अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च करेगी। खबरों के मुताबीक कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट भी लगभग कंफर्म की है। इस टैबलेट में क्या-क्या मिलने वाला है इसकी जानकारी हमने आपको नीचे दी है।
Realme 16 Pro Series के साथ Realme Pad 3 5G को भी ग्राहकों के लिए इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने यह भी बताया है की इस नए टैब को किस दिन लॉन्च किया जानेवाला है, कंपनी की साइट और माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X के उपर इसकी लॉन्च डेट को भी कंफर्म किया है। लॉन्च डेट के अलावा इसमे टैबलेट की डिस्प्ले और बैटरी की डिटेल्स दी है।
Realme Pad 3 5G Launch Date In India
Realme कंपनी ने इस नए टैबलेट को 06 जनवरी 2026 में भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च करनेवाली है। यह टैबलेट स्टायलस सपोर्ट और नेक्स्ट AI टूल्स से लैस होगा। इस नए टैब की डिजाइन को देखकर ही पता चलता है की टैबलेट के पिछले हिस्से में LED फ्लैश के साथ-साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप भी मिलेगा और बैक पैनल के उपर सेंटर में कंपनी की एक जबरदस्त ब्रैंडिंग भी नजर आती है। यह टैबलेट गोल्ड और ब्लैक दो कलर के ऑप्शन में लॉन्च होगा।
Realme Pad 3 5G Specifications
- स्क्रीन – Realme कंपनी इस नए टैबलेट में 2.8K बुक व्यू डिस्प्ले देने वाली है।
- बैटरी – Realme कंपनी ने इस नए टैबलेट में 12200 mAh एक जबरदस्त बैटरी दी है।

Realme Pad 3 5G Features
X के उपर एक पोस्ट में, टिपस्टर मुकुल शर्मा जी ने Realme Pad 3 5G के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसमे आपको Realme Tablet के चिपसेट और OS का पता चल सकता हैं। इस नए टैब में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 मैक्स प्रोसेसर मिलने की संभवना है।
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह टैबलेट Android 16 पर आधारित Realme UI 7.0 के उपर काम करता है। ये टैब 6.6mm मोटा होगा और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 296ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ आ सकता है।
यह टैबलेट Realme Pad 2 का अपग्रेड वर्जन होगा जिसे जुलाई 2023 में भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया था। इस टैब में 11.5 इंच 2K डिस्प्ले है जिसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 450 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस टैबलेट में मीडियाटेक हीलियो जी99 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलती है। इस डिवाइस में 3W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8360mAh की बैटरी है।