How To Creat Website: वेबसाईट कैसे बनाएं; जानिए पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now

How To Creat Website : दोस्तों आज का युग डिजिटल युग है और इस डिजिटल युग में सबकुछ ऑनलाईन हो गया है। ऐसे में आपकी और आपकी बिजनेस की डिजिटल उपस्थित होना अनिवार्य हैं। इस डिजिटल युग में कोई जानकारी पाने के लिए कोई ना कोई वेबसाईट की जरूरत होती हैं। आज के इस समय में किसी भी बिजनेस या कंपनी की पहचान बनाने के लिए एक वेबसाईट की जरूरत होती हैं। तो चले जान लेते हैं की वेबसाईट क्या होती हैं और कैसे बनाते हैं।

वेबसाइट क्या होती हैं?

कई वेब पेज से एक वेबसाईट बनती हैं और वेब पेज डिजिटल फाइले है जो HTML करके उपयोग करके लिखी जाती हैं। किसी भी वेबसाइट को दुनिया के हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए इसे चौबीसों घंटे इंटरनेट से जुड़े कंप्यूटर के माध्यम से होस्ट किया जाना चाहिए। जिसे वेब सर्वर कहां जाता है। website in hindi

वेबसाइट के वेब पेज हाइपरलिंक और हाइपरटेक्स्ट से जुड़े हुए हैं। वेबसाइट में डॉक्युमेंट, ईमेज, वीडियो जैसी फाइलें भी स्टोर की जा सकती है। वेबसाइटें आम तौर पर किसी विशेष टॉपिक जैसे कि न्यूज़, एजुकेशन, कोमर्शियल, एंटरटेनमेंट या फिर सोशल मीडिया पर आधारित हो सकती है। How To Creat Website

वेबसाईट के मुख्य घटक कौनसे हैं?

1. डोमेन नेम : किसी भी वेबसाईट को बनाने के लिए एक डोमेन नेम जरूरी होता हैं। डोमेन आपकी वेबसाईट का एक मुख्य घटक हैं। आपकी वेबसाईट डोमेन नेम है जो एड्रेस बार में URL से दिखाई देती हैं। आपका डोमेन नेम आसान और ब्रैंड के अनुसार होना चाहिए।

2. वेब होस्टिंग : एक वेबसाईट बनाने के लिए वेब होस्टिंग का बहुत ही जरुरी होता हैं। जिसे वेब होस्टिंग सर्वर भी कह सकते हैं। वेब होस्टिंग पर सारी फाइले और इमेजेस अपलोड रहते हैं।

3. वेबसाईट नेविगेशन : दोस्तों यह वेबसाइट का मेन्यू और लिंक स्ट्रक्चर होता है जिससे यूजर्स आसानी से ब्राउज़ कर सकते हैं। ताकी अगर किसी को कोई क्वेरी हो तो वो आपसे संपर्क कर सके।

4. ब्रैंड नेम और लोगो : लोगो आपके ब्रैंड के अनुसार होना चाहिए। आपकी कंपनी का नाम वेबसाइट के होमपेज या फिर लैंडिंग पेज पर स्क्रीन के मिडल या फिर टोप पर होना चाहिए।

5.कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) : ये वेबसाईट का एक बैकएंड होता हैं, जिससे अपनी वेबसाईट को मैनेज और डेवलप किया जा सकता हैं। अगर वेबसाईट बनानी है तो सब से बढ़िया CMS वर्डप्रेस है।

Types Of Website (वेबसाईट के प्रकार)

वेबसाईट के प्रकार के प्रकार आपके बिजनेस के अनुसार होता हैं। जिससे कुछ वेबसाईट नीचे हैं।

  • बिजनेस वेबसाइट
  • इ-कोमर्स वेबसाइट
  • ब्लोग वेबसाइट
  • पोर्टफोलियो वेबसाइट
  • मेंबरशिप वैबसाइट
  • नोनप्रोफिट वेबसाइट
  • पर्सनल वेबसाइट
  • न्यूज़ वेबसाइट
  • एजुकेशन वेबसाइट
  • वेब पोर्टल
  • सोशल मीडिया वेबसाइट

Importance of Website (वेबसाईट क्यों जरूरी हैं)

1.व्यवसाय को ऑनलाइन पहचान मिलती है

2.डिजिटल मार्केटिंग में सहायक

3.24/7 एक्सेसिबिलिटी

4.अधिक ग्राहक प्राप्त करने का जरिया

5.अपने बिज़नस को ऑनलाइन ले कर आने एवं ऑनलाइन बेचने मे

वेबसाइट की विशेषताएं क्या हैं?

आपको किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए उनके नीचे दिए गए फैक्टर्स को ध्यान में रखना जरूरी है।

  • रिस्पोंसिव डिजाइन
  • फंक्शन
  • SEO
  • यूजर फ्रेंडली
  • पेज स्पिड
  • स्ट्रक्चर डाटा
  • अप टू डेट कंटेंट

वेबसाइट कैसे बनाएं? How To Creat Website

  • डोमेन नेम चुने
  • वेब होस्टिंग खरीदे
  • वेबसाईट डिज़ाइन करें
  • SEO फ्रेंडली आर्टिकल लिखें
  • साईटमैप बनाए
  • वेबसाईट लॉन्च करें
  • वेबसाइट एनालिटिक्स

वेबसाइट डेवलपमेंट कोर्स और सिलेबस

  • वेबसाइट डेवलपमेंट का परिचय
  • HTMLJS फंक्शन और ऑब्जेक्ट
  • JavaScript और HTTP
  • डाटाबेस इंटरेक्शन और UI
  • इंटरनेट के फंडामेंटल
  • DTD
  • XML
  • PHP और MySQL
  • वेब होस्टिंग

आज सभी कंपनी या बिजनेस के लिए वेबसाइट का होना आवश्यक हो चुका है। अपने बिजनेस का व्याप बढ़ाने के लिए वेबसाइट (Website in Hindi) एक अच्छा विकल्प है। इसके जरिए आप अपने बिजनेस को दूसरे देशों में फैलाने में भी मदद मिलती है। आपके संभवित क्लायंट या कस्टमर के लिए वेबसाइट एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए वो आपसे जुड़ पाते हैं।

Leave a Comment